वाशिंगटन पहुंचे पीएम मोदी का जबरदस्त स्वागत, आज कई CEO से मिलेंगे, जानें शेड्यूल


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिन के दौरे के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं. भारतीय समयानुसार गुरुवार सुबह पीएम मोदी वाशिंगटन पहुंचे, जहां पर भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का ज़बरदस्त स्वागत किया. अब आज से ही पीएम मोदी अपनी बैठकों में जुट जाएंगे, जिसमें पहले दिन कई कंपनी के CEO से मुलाकात भी होनी है.

गुरुवार को क्या होगा पीएम मोदी का कार्यक्रम

आज प्रधानमंत्री की कई अहम मुलाकातें हैं, इस दौरान वह कई कंपनी के CEO से मुलाकात करेंगे. इनके अलावा पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

(भारतीय समयानुसार)

7.15 PM: Qualcomm के CEO क्रिस्टियानो एमॉन से मुलाकात.
7.35 PM: Adobe के चेयरमैन से मुलाकात.
7.55 PM: फर्स्ट सोलार के CEO मार्क विडमर से मुलाकात.
8.15 PM: General Atomics के सीईओ से मीटिंग.
8.35 PM: ब्लैकस्टोन सीईओ से मीटिंग.
11 PM: ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन से मीटिंग.

शुक्रवार, 24 सितंबर

12.45 AM: उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात
03.00 AM: जापानी पीएम से मीटिंग

पीएम मोदी के दौरे पर क्या होगा खास?

अपने तीन दिनों के दौरे पर पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. ये दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात होगी. इसके अलावा पीएम मोदी की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मुलाकात होनी है. पीएम मोदी को क्वाड देशों की बैठक में हिस्सा लेना है. वहीं, संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में भी प्रधानमंत्री का संबोधन होगा.

अफगानिस्तान में हाल ही में घटे घटनाक्रम, कोरोना संकट, वैक्सीनेशन समेत तमाम मसलों पर भारत की भूमिका काफी अहम है, जिसका वैश्विक स्तर पर असर पड़ना है. ऐसे में पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान हो रही तमाम बैठकों पर दुनिया की नज़र है.

एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का ज़बरदस्त स्वागत

कोरोना संकट काल के बीच पहली बार पीएम मोदी की कोई बड़ी विदेश यात्रा हो रही है. गुरुवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे (भारतीय समयानुसार) जब पीएम मोदी वाशिंगटन पहुंचे तब वहां पर भारतीय समुदाय ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने सभी का शुक्रिया किया, साथ ही ट्विटर पर तस्वीरें भी साझा की.