हम रोजगार नहीं छीन रहे अतिक्रमण हटा रहे-डीएम


गाजीपुर (काशीवार्ता)। यातायात समस्या एवं अतिक्रमण को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी एमपी सिंह की अध्यक्षता में व्यापारियों के साथ बैठक हुई। जिला पंचायत सभागार में हुई बैठक में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह उपस्थिति रहे। इस दौरान रेहड़ी, ठेला, खोमचा एवं फुटपाथ पर व्यापार करने वाले दुकानदारों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। कहा कि हमारा उद्देश्य है कि किसी के रोजगार का तोड़ना नहीं है, बल्कि उन्हें व्यवस्थित स्थानों पर ले जाना है। अतिक्रमण हटने से सड़क व नालियों की साफ-सफाई कराने में भी सुगमता होगी। डीएम एमपी सिंह ने कहा कि रेहड़ी, ठेला, खोमचा एवं फुटपाथ पर व्यापार करने वाले दुकानदारों की सुविधा के लिए अस्थायी तौर पर स्थान का चिह्नांकन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क एवं नालियों पर अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटाया जा रहा है। अतिक्रमण के कारण पहले राहगीरों को भी आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया कि वे अतिक्रमण वाले स्थानों का सीमांकन कराते हुए व्यापारियों को अवगत कराएं, जिससे अतिक्रमण न होने पाये। वहीं, व्यापारियों को निर्धारित सीमा के अंदर ही अपना व्यवसाय चलाने के निर्देश दिए। इस दौरान व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों ने े अपने-अपने सुझाव एवं समस्याओं को रखते हुए समाधान कराने की अपील की। गृह कर एवं अन्य विषय पर अपनी-अपनी समस्याओं को उठाया गया। डीएम ने सभी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, क्षेत्राधिकारी सदर ओजस्वी चावला, एआरटीओ राम सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर चेयरमैन प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।