वाराणसी/चोलापुर
चोलापुर थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा अवैध खनन कराए जाने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही वायरल ऑडियो चोलापुर थाने पर तैनात सिपाही रामप्रताप सिंह का बताया जा रहा है। क्षेत्र के रौनाकला,टेकारी, धुरेश्वरी गाँव मे जोरो पर अवैध खनन करवाया जा रहा है जेसीबी से मिट्टी खनन हो रही है व ट्राली व ट्रैक्टर के माध्यम से मिट्टी को दूसरे जगह भेजा जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय जनपद में पुलिस के आला अधिकारियों के आड़ में खुलेआम चोलापुर थाने के कारखास रामप्रताप सिंह अवैध खनन करा रहे है जिनका ऑडियो वायरल हो गया। लगातार चोलापुर थाना क्षेत्र में लगातार खनन कराए जाने का मामला उजागर होने के बावजूद भी आखिर क्यों अवैध खनन पर प्रतिबंध नही लगाया जा सका है और अधिकारी क्यों मौन है यह तो जांच का विषय है लेकिन ऑडियो में साफ तौर पर खनन कराए जाने का बात चोलापुर थाने के कार्य खास राम प्रताप सिंह के द्वारा की जा रही है वही अवैध खनन का मामला उच्च अधिकारियों को ट्विटर के माध्यम से ट्वीट भी किया जा चुका है। वायरल ऑडियो को संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने एसपी ग्रामीण एमपी सिंह को जांच सौंपी है।