मौसम बढ़ा रहा कोरोना का खौफ


वाराणसी (काशीवार्ता)। मौसम की बेरुखी कोरोना का खौफ बढ़ा रही है। सर्दी, जुकाम व बुखार से पीड़ित मरीजों को अब कोरोना से ग्रसित होने का खौफ सताने लगा है। शायद यही कारण है कि मामूली सर्दी जुकाम से पीड़ित मरीज भी चिकित्सकों से लगातार सम्पर्क कर उनसे कोरोना जांच की मांग कर रहे। वही चिकित्सकों को आगे भी सर्दी, जुकाम से पीड़ित मरीजों की बढ़ती संख्या उनके लिये एक नयी मुसीबत साबित हो रही है। ऐसा ही एक मामला पंडित दीनदयाल चिकित्सालय में देखने को मिला जहां शुक्रवार की सुबह शिवपुर से एक युवक-युवती यहां बने आइसोलेशन वार्ड में पहुंचे और वहां मौजूद स्टाफ से बुखार का हवाला देते हुए कोरोना की जांच किये जाने की मांग करने लगे। युवक-युवती का कहना था कि वे जब से कोलकाता से लौटे हैं उन्हें बुखार ने जकड़ रखा है। इसपर वहां तैनात मेडिकल स्टाफ ने कहा कि इस कार्य के लिये तैनात एक्सपर्ट चिकित्सक से सलाह लेकर आये कहते हुए उन्हें वापस भेज दिया। बताते है कि गुरुवार को कोरोना के एक संदिग्ध मरीज दिलीप पाण्डेय की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे हिदायत के साथ घर वापस भेज दिया गया कि वह घर पर रहते हुए पूरी एहतियात बरते। वहीं दूसरी तरफ बीएचयू के सर सुन्दर लाल चिकित्सालय में कोरोना जांच के लिये नित आधा दर्जन से अधिक सर्दी- जुकाम व बुखार से पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं। ऐसा अभी तक कोई मरीज नहीं मिला है जिसकी रिपोर्ट पाजीटिव मिली हो। मेडिसिन वार्ड के जूनियर रेजीडेंट डाक्टर शुभम कश्यप की माने तो ऐसे मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें संक्रामक रोग के प्रसार को रोकने के लिये 15 दिनों तक होम क्वरिनटाइन (घर संगरोध) के तहत रहने की हिदायत देते हुए उन्हें वापस भेज दिया जा रहा है।