वाराणसी (काशीवार्ता)। पावरलूम बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को बहाल किये जाने के मुद्दे पर प्रदेश भर के बुनकर संगठनों व तंजीमो द्वारा एक सितंबर से पॉवरलूम बन्दी की घोषणा को धार देते हुए बुनकर बेरादराना तंजीम चौदहों के सरदार मकबूल हसन और चौंतीस के सरदार हैदर महतो ने अनिश्चित कालीन मुर्री बन्द का एलान किया है। जिसके अनुसार बुनकारी उद्योग से संबंधित सभी तरह के काम धंधे पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।
सरदार साहेबान ने सभी बुनकरों से यह अपील की है कि इस जन आंदोलन को सफल बनाने के लिए बुनकर एकता का सबूत दें। लोहता और पीलीकोठी में हुई बैठकों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह अनुरोध भी किया गया है कि बुनकरों की समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र अतिशीघ्र प्रभावी कदम उठाए जाएं और कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी से पैदा आर्थिक संकट जिससे बुनकर भुखमरी और फाकाकशी पर मजबूर हो गए हैं और पेट पालने के लिए घर के जरूरी सामान और पॉवरलूम को कबाड़ के भाव बेचने की नौबत आ गयी है। इससे बुनकरों को निकालने के लिए फ्लैट रेट पर बिजली सप्लाई की पुरानी व्यवस्था को बहाल करने व अप्रैल से जुलाई तक बिजली बिल माफी का निर्णय अविलम्ब पारित करें।
एटीएम कार्ड बदल 19 हजार उड़ाये
वाराणसी। पहड़िया स्थित स्टेट बैंक के एटीएम में आज सारंग तालाब के धर्मेंद्र यादव पैसा निकालने पहुंचे पर पासवर्ड डालने पर भी जब पैसा नहीं निकला तो पहले से मौजूद युवक ने मदद के नाम पर एटीएम कार्ड बदल दिया। दूसरे एटीएम पहुंचे तो पता चला कि उनके खाते से 19000 रुपये निकाल लिये गये जिसका मैसेज उनके मोबाइल पर पहुंचा।