बरकी बाजार में बढी चोरी की घटना से लोग भयभीत।
वाराणसी/सेवापुरी कपसेठी थाना क्षेत्र के बरकी बाजार में वेल्डिंग की दुकान में सेंध लगाकर बीती रात चोरों ने हजारों का माल किया पार।
बताया जाता है कि बरकी बाजार में जिलाजीत पटेल की वेल्डिंग मशीन की दुकान है बीती रात चोरों ने दुकान के पीछे से सेंध लगाकर दुकान में रखा स्टेबलाइजर ग्राइंडर मशीन कटर मशीन वेल्डिंग मशीन चुरा ले गए रात को दुकानदार अपने घर बरियारपुर सोने चले गए थे शनिवार की सुबह जब घर से आकर दुकान खोले तो सामान गायब देखकर सन्न रह गये और घटना की सूचना कपसेठी पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है दुकानदार के अनुसार लगभग ₹70000 मूल्य के सामान चोरों के हांथ लगा इधर बीच बरकी में चोरी की घटनाएं बढ गयी है अभी हाल में ही चोरों ने दो और दुकान को अपना निशाना बनाया था।