गाजीपुर (काशीवार्ता)। सेवराई तहसील क्षेत्र के विकासखंड भदौरा अंतर्गत अधिकारी द्वय द्वारा पूर्व नियोजित कार्यक्रम प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण के लिए दो दो बड़े एलसीडी भी लगाए गए थे लेकिन अधिकारियों, कर्मचारियों की उदासीनता और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के प्रति लापरवाही के कारण प्रचार-प्रसार के अभाव में अधिकांश लोग वहां नहीं पहुंच सके। जिससे प्रधानमंत्री का लाइव कार्यक्रम फ्लॉप नजर आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिमला से लाइव प्रसारण करते हुए गरीब कल्याण सम्मेलन योजना अंतर्गत लाभार्थियों से सीधा संपर्क साधा गया। इसके लिए विभाग द्वारा लाखों रुपए धन भी खर्च किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुनीता सिंह ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री की योजनाओं व पार्टी नीतियों को साझा किया। एसडीएम राजेश प्रसाद, अरुण जायसवाल, अमित सिंह डॉ. वशिष्ठ सिंह, भोलू खान आदि लोग उपस्थित रहे।