वाराणसी। वाराणसी समेत आसपास के जिलों में एक बार फिर से कोहरे ने दस्तक दी है। सोमवार दिन की शुरूआत घने कोहरे के साथ हुई। करीब नौ बजे हल्की धूप खिली लेकिन सर्द हवाओं के कारण ठंड का प्रकोप बना रहा। सोमवार सुबह के समय घना कोहरा छाया रहने के कारण दृश्यता काफी कम रही। इसका असर ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा नजर आया। सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। आज वाराणसी का औसत तापमान करीब 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। रविवार को अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इधर, बीते दो दिन में धूप ने पिछले दिनों की अपेक्षा ठंड से राहत पहुंचाई। खिलकर धूप होने के बाद न्यूनतम तापमान में इजाफा हुआ है। दिन में तेज धूप होने के साथ ही शाम को हवा की रफ्तार भी कम रही है। इस वजह से लोग ठंड से राहत भी महसूस किए लेकिन सोमवार की सुबह पुन: घने कोहरे व ठंड ने अपनी रंगत दिखाई। मौसम विज्ञानियों की माने तो तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है लेकिन इस सप्ताह मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलेगा। जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना है।