धरती के भगवान की यह कैसी कार्यशैली


वाराणसी (काशीवार्ता)। स्वामी विवेकानन्द ने एक ऐसे भारत की कल्पना अपने मन में संजोए रखी थी जहाँ पश्चिमी सभ्यता का नाम मात्र भी समावेश न हो। उन्होंने कहा था कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति को नापने का पैमाना वहां की महिलाओं की स्थिति से देखा जा सकता है। इसके उलट महमूरगंज स्थित एक डाक्टर व केमिस्ट का गठजोड़ एक ऐसा कृत्य कर रहा जिसे चिकित्सा की दृष्टि से कहीं से भी उचित नहीं ठहराया जा सकता है। जानकारी के अनुसार चर्म रोग विशेषज्ञ कोरोना के चलते अपने क्लीनिक पर नहीं बैठ रहे परन्तु आरोप है कि एक दवा के दुकानदार को उन्होंने सेट किया है जो मरीज के प्रभावित अंगों की फोटो भेज कर उनसे नुस्खा लिखवा रहा है। हाल ही में एक ऐसा मामला आया जिसमें दुकानदार ने किसी महिला मरीज के अंतरंगों की फोटो की मांग की तो परिजन बिफर पड़े।
मरीज देखने हेतु अंतरंगों की चाहिए फोटो

दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विवेक शंकर तिवारी ने बताया कि महमूरगंज के विरदोपुर के समीप स्थित एक रामा मेडिकल स्टोर के बगल में चर्म रोग चिकित्सक की डिस्पेंशरी है। वहां अपनी पत्नी को दिखाने के लिए गये तो मेडिकल स्टोर के मालिक ने बताया कि डॉक्टर साहब कोरोना के कारण नहीं बैठ रहे हैं। आप फीस जमा करिए अपने मोबाइल से मरीज के प्रभावित अंग की फोटो खींचकर मेरे मोबाइल पर भेज दीजिये जिसे मैं डॉक्टर साहब को भेज दूंगा। डॉक्टर फोटो देखकर दवा बता देंगे और दवा मेरे यहां से आपको भुगतान करने के बाद मिल जाएगी। तिवारी ने बताया कि मैनें दुकानदार से कहा कि आपके मोबाइल से फोटो क्यों जाएगी। यह निजता के अधिकार का उल्लंघन है तो दुकानदार ने अनेक पुरुष, महिलाओं की फोटो अपने मोबाइल में दिखायी। पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार का कृत्य कानूनन गलत है। तिवारी ने बताया कि इस बात की मौखिक सूचना मेरे द्वारा सीएमओ व लिखित सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
यह एक आपराधिक कृत्य जांच हो रही-सीएमओ

सीएमओ डॉ वी.बी.सिंह ने काशीवार्ता से बताया कि किसी भी व्यक्ति की चाहे वो महिला हो या

पुरुष उसकी प्राइवेसी कोई सार्वजनिक नहीं कर सकता यह एक आपराधिक कृत्य है। इसकी जांच हेतु डॉ.पीयूष राय व एक अन्य सम्बन्धित चिकित्सक को जांच हेतु नामित किया है। जांच रिपोर्ट आते ही यदि मामला सही पाया गया तो आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।