बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर को उनकी मां बबिता ने बड़े ही नाजों से पाला है. लेकिन बबिता ने अपनी बेटियों को प्यार के साथ-साथ पनिशमेंट भी दी है. अब करीना कपूर ने खुलासा किया है कि उनकी मां ने उन्हें शरारती और बागी होने की वजह से देहरादून के बोर्डिंग स्कूल में डाल दिया है.
करीना ने बताया कि वह बचपन में एक लड़के को पसंद करती थीं और उससे मिलने जाना चाहती थीं, लेकिन बबिता को यह मंजूर नहीं था. एक दिन जब करीना की मां बाहर गई थीं तो उन्होंने कमरे का ताला तोड़कर फोन निकाला था और लड़के से मिलने चली गई थीं.
करीना कपूर किया खुलासा
एक इंटरव्यू में करीना ने बताया, ”मैं तब 14-15 साल की थी और मुझे एक लड़का पसंद था. मेरी मां इस बात से परेशान थी और एक सिंगल मां होने की वजह से वो कहती थीं कि ऐसा नहीं हो सकता है. तो वो मेरा फोन अपने कमरे में लॉक कर देती थीं. मैं अपने दोस्तों के साथ बाहर जाना चाहती थी और उस लड़के से मिलना चाहती थी. तो एक बार मेरी मां डिनर के लिए बाहर गई थी. मैंने उनके कमरे के ताले को चाकू से खोला, उनके कमरे में गई, दोस्तों से बात की और घर से भाग गई. मैंने इतना कुछ कर दिया था.”
दूसरी बार मां बनने वाली हैं करीना
बता दें कि अब करीना कपूर की शादी सैफ अली खान से हो चुकी है. वह एक बेटे तैमूर अली खान की मां बन चुकी हैं और दूसरे बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं. अपनी प्रेग्नेंसी के समय में भी करीना कपूर काम कर रही हैं. वह अपने टॉक शो What Women Want की शूटिंग में लगी हैं. इस शो पर करीना सेलिब्रिटीज संग बातचीत करती हैं.
उनके प्रोजेक्ट्स की बात करें तो करीना कपूर अगले साल फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ आमिर खान होंगे. यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म फारेस्ट गम्प का हिंदी रीमेक है. लाल सिंह चड्ढा, अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन अद्वैत चन्दन ने किया है.