जब करीना कपूर के दादा ने मुमताज को शादी के लिए किया प्रपोज


70 के दशक में सुपरहिट एक्ट्रेस मुमताज आज अपना 73वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। मुमताज ने अपनी खूबसूरती और अदाओं से लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह पाई। शर्माहट, चुलबुली और नटखट अदाओं से वो लोगों का दिल चुका लेती थी। मुमताज का जन्म 31 जुलाई 1947 को एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बेहद कम उम्र में की। महज 12 साल की उम्र में उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। शुरूआत में मुमजात को फिल्म में सपोटिंग रोल ही दिए जाते थे। लेकिन टैलेंट देख फिल्ममेकर्स उन्हें लीड हीरोइन के तौर पर अपनी फिल्मों में लेने लगे। धीरे-धीरे उन्हें फिल्मी इंडस्ट्री में पहचाना जाने लगा। एक समय था जब राजेश खन्ना के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। मुमताज ने राजेश खन्ना के साथ कई सुपरहिट फिल्में दीं। उस समय दोनों की जोड़ी मानों पर्दे पर हिट की गारंटी थी। मुमताज (Mumtaz) और राजेश खन्ना ने ‘सच्चा-लार’, ‘दो रास्ता’, ‘अपना कसम’, ‘अपना देश’, ‘दुश्मन’, ‘प्रेम कहानी’, ‘बंधन’ और ‘रोटी’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।