वाराणसी/चौबेपुर । चौबेपुर थाना क्षेत्र के मुरीदपुर गांव में विगत 17 अक्टूबर की रात घर में सोये अपने दो सगे भतीजे अमन ऊर्फ सूरज चौबे 17 व बादल चौबे 14 को कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने वाले विनय चौबे को चौबेपुर थाना प्रभारी संजय त्रिपाठी और उनकी टीम ने आज किया गिरफ्तार।
घायलों में बीएचयू ट्रामा सेंटर में अमन ऊर्फ सूरज चौबे की मौत हो गई थी।वहीं दुसरा भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया था।
उस मामले में मृतक के पिता जयप्रकाश चौबे ने अपने छोटे भाई विनय चौबे व उनकी पत्नी के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत कराया था।
मौके से ही आरोपी विनय चौबे की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
तभी से विनय चौबे फरार चल रहा था जिसको चौबेपुर पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया।