पत्नी समेत कोरोना पॉजिटिव हुए बाबुल सुप्रियो, आसनसोल में नहीं डाल पाएंगे वोट


पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को कोरोना हो गया है. बाबुल सुप्रियो के साथ ही उनकी पत्नी भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. यह जानकारी बाबुल सुप्रियो ने खुद ट्वीट कर दी है. बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट कर कहा है कि मैं दूसरी दफे पॉजिटिव हुआ हूं. उन्होंने आगे कहा है कि दुखी हूं कि 26 अप्रैल को आसनसोल में अपना वोट नहीं डाल सकूंगा.

बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट कर कहा है कि मैं दूसरी दफे पॉजिटिव हुआ हूं. उन्होंने आगे कहा है कि दुखी हूं कि 26 अप्रैल को आसनसोल में अपना वोट नहीं डाल सकूंगा. बाबुल सुप्रियो ने अपने ट्वीट में यह भी कहा है कि 26 तारीख को होने वाले मतदान के लिए मुझे सड़क पर उतरने की भी जरूरत थी जहां तृणमूल कांग्रेस के हताश गुंडों ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव में बाधा डालने के लिए आतंक फैला रखा है.