गाजीपुर (काशीवार्ता)।नगर पालिका चुनाव में समाजवादी पार्टी का कौन होगा चेयरमैन पद के प्रत्याशी को लेकर शनिवार को स्थानीय लोहिया भवन पर सदर की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। इसमें तय होगा कि समाजवादी पार्टी गाजीपुर नगर पालिका परिषद में चेयरमैन पद पर किसे आगामी चुनाव में अपना चेहरा बनाकर मैदान में उतारेगी। इस महा मंथन बैठक में तय होगा कि समाजसेवी के रूप में अपनी पहचान शहर में स्थापित करने वाले युवा नेता विवेक कुमार सिंह शम्मी आउट होंगे या उन्हें समाजवादी पार्टी अपना चेहरा बनाएगी, या फिर किसी अन्य समाजवादी चेहरे पर पार्टी सहमति बनाएगी।
बताया जा रहा है कि चेयरमैन प्रत्याशी के नाम पर सदर विधायक जैकिशुन साहू बिना किसी दबाव में आम राय के साथ समाजवादी नेता के साथ बनिया बिरादरी से प्रत्याशी चाहते हैं और समाजवादी पार्टी का एक धड़ा जो शम्मी के खिलाफ है वह जय किशुन के साथ है, जबकि डॉ. वीरेंद्र यादव विधायक गुट चाहता है कि शम्मी चुनाव लड़कर भाजपा को पराजित करें। उनके गुट का मानना भी है कि शम्मी से बड़ा चेहरा नगर में समाजवादी पार्टी के पास नहीं है। बता दें कि नगर पालिका गाजीपुर क्षेत्र में विवेक कुमार शम्मी दो बार चेयरमैन पद का चुनाव लड़ चुके हैं। पहली बार उन्होंने निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा,जबकि दूसरी बार समाजवादी बैनर तले वो चुनाव लड़े। हालांकि वह चुनाव हार गए थे, मगर उन्होंने नगर की सियासत में अपनी दमदार उपस्थिति हमेशा बनाए रखी। सबसे महत्वपूर्ण है कि नगर पालिका चेयरमैन सरिता अग्रवाल और उनके पति विनोद अग्रवाल के भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार विवेक कुमार शम्मी ने ही आवाज उठाई थी । शम्मी एवं उनकी टीम लगातार नगर पालिका क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर के विनोद अग्रवाल के काले कारनामों को जनता के सामने ला रही है। समाजवादी पार्टी की बैठक में सदर विधायक जैकिशन साहू ने कई नामों पर चर्चा की, अंदर खाने यह बात उठकर सामने आयी कि विवेक कुमार शम्मी समाजवादी पार्टी के बड़े कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं लेते हैं और उनके पोस्टरों में समाजवादी नेताओं का नाम नहीं रहता है।
उनके अच्छे रिलेशन और मधुर संबंध भाजपा के नेताओं के साथ भी है, इसलिए उनको टिकट देना उचित नहीं होगा, जबकि जंगीपुर विधायक एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ वीरेंद्र यादव और जमानियां विधायक सहित अन्य लोगों का प्रस्ताव है कि विवेक कुमार सिंह शम्मी से बड़ा चेहरा नगर में समाजवादी पार्टी के पास नहीं है, इसलिए शम्मी का पक्ष काफी मजबूत है। वैसे भी शम्मी के अलावा दिनेश यादव,अहमर जमाल, अभिनव सिंह, रवि शेखर (पूर्व चेयरमैन स्व. रोहिणी कुमार के भतीजे) समीर सिंह सहित कुछ ऐसे नाम हैं जो नगर पालिका चेयरमैन का चुनाव लड़ना चाहते हैं। बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई।