खिड़किया घाट पर सीएनजी फिलिंग स्टेशन के लिए नगर निगम उपलब्ध कराएगा भूमि


वाराणसी (काशीवार्ता)। मिनी सदन की बैठक आज भारी हंगामे के साथ मध्यान्ह 12 बजे टाउनहॉल के सभागार में शुरू हुई। बैठक के प्रारंभ में महापौर के समक्ष नगर निगम अधिनियम की धारा 91 के तहत खिड़किया घाट पर सीएनजी फिलिंग स्टेशन के निर्माण हेतु 2 हजार वर्ग मीटर भूमि व राजघाट पुल से खिड़किया घाट तक रोड से सटी 30 मीटर चौड़ाई से लेकर गंगा नदी के किनारे तक जमीन की मांग की गई। जिसे स्वीकृत कर दिया गया। इसी क्रम में सपा के भैयालाल यादव ने शहर में रविवार को साफ सफाई कार्य शुरू कराने की मांग लेकर सदन में बैनर लगाया। जिसपर काफी हंगामा हुआ और महापौर नाराज होकर सदन में खड़ी हो गई और कहा कि अगर आप लोग सदन नहीं चलाना चाहते तो मैं सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर देती हूं। सदन के बैठक के प्रारम्भ में ही शिलापट्ट पर पूर्व पार्षद स्व.संजय सिंह के नाम का स्टिकर लगाकर महापौर से अनावरण कराये जाने का भी मुद्दा गरमाया। जिसपर महापौर ने नगर आयुक्त को गलती में सुधार करने का निर्देश जारी किया। इसी क्रम में सदन में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.पी.सिंह ने तम्बाकू अधिनियम उपविधि 2021 प्रस्तुत किया। जिसमें तम्बाकू उत्पाद की बिक्री करने वालों से लाइसेंस शुल्क का प्रस्ताव था। जिसपर कांग्रेस पार्षद दल के नेता सीताराम केसरी भाजपा के राजेश यादव ‘चिल्लू’ सहित कई पार्षदों ने प्रदेश से तम्बाकू को प्रतिबंधित करने की मांग उठाई। इसपर नगर आयुक्त ने शासनादेश का हवाला दिया। महापौर ने निर्देश दिया कि शासनादेश के निदेर्शों में संशोधन करते हुए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाए। इसके बाद शहीद सार्जेंट विशाल पाण्डेय की गली को इनकेनाम पर करने व मूर्ति लगाने का प्रस्ताव सदन में आया। नगर आयुक्त व महापौर ने कहा कि उच्चन्यायालय के आदेश पर सार्वजनिक स्थानों पर मूर्ति लगाए जाने पर प्रतिबंध है। जिसको लेकर भाजपा व सपा पार्षद दो खेमों में बंट गए। लंच बाद शुरू हुई बैठक में भाजपा पार्षद राजेश यादव चिल्लू ने माइक उठाकर मंच की ओर फेंक दिया। समाचार लिखे जाने तक सदन की कार्रवाई चल रही थी।