‘साथ वाले लोग मर सकते हैं.’ अस्पताल छोड़ समर्थकों से मिलने निकले कोरोना संक्रमित ट्रंप पर डॉक्टर का निशाना


कोरोनावायरस से संक्रमित अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump Corona) ने आज एक बड़ा खतरा मोल लिया है जिसकी वजह से उनकी आलोचना शुरू हो गई है. कोरोना के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती डोनाल्ड ट्रंप आज अचानक वहां से निकल गए और एक कार में बैठकर अपने समर्थकों से मिलने लगे. इसपर अब एक अस्पताल के डॉक्टर ने ही ट्रंप को निशाने पर लिया है और लोगों की जिंदगी खतरे में डालने का आरोप लगाय.

राष्ट्रपति ट्रंप के साथ वाले लोग मर सकते हैं: डॉक्टर फिलिप

डॉक्टर जेम्स फिलिप ने लिखा, ‘राष्ट्रपति की कार ना सिर्फ बुलेटप्रूफ है, बल्कि कैमिकल हमले से भी बचाती है. लेकिन कोरोना फैलने का रिस्क उसमें भी है. राष्ट्रपति की गैर जरूरी कार ड्राइव का हिस्सा रहे हर शख्स (कार में मौजूद शख्स) को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन होना चाहिए. वे लोग बीमार हो सकते हैं. उनकी मौत हो सकती है.’

वाल्टर रीड अस्पताल के डॉक्टर जेम्स फिलिप ने आगे कहा कि राजनीतिक नाटक के लिए ट्रंप ने ऐसा ऑर्डर दिया. इससे वहां मौजूद लोगों की जान को खतरे में डाल दिया गया. बता दें कि उस वक्त कार में ट्रंप के साथ सीक्रेट सर्विस के दो एजेंट मौजूद थे.

ट्रंप के अस्पताल से बाहर के विजिट पर वाल्टर रीड अस्पताल के डॉक्टर जेम्स फिलिप ने जमकर आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि कार में मौजूद कर्मचारी संक्रमित हो सकते है. मर सकते हैं. बता दें कि ट्रंप कोरोना के बाद इसी अस्पताल में भर्ती हुए थे.