43 दिनों बाद सरकारी दफ्तरों में काम शुरु


वाराणसी (काशीवार्ता)। वैश्विक महामारी के चलते 22 मार्च से घोषित तीन चरणों के लॉकडाउन में आज 44वें दिन शासनादेश के बाद प्राय: सभी सरकारी दफ्तर खोल दिये गये। इन कार्यालयों में हालांकि सामाजिक दूरी की बाध्यता देखते हुए सिर्फ 33 प्रतिशत कर्मचारियों को ही बुलाया गया था। सभी कार्यालयों में इसका पालन भी हुआ और कर्मचारी दो गज की दूरी बनाकर अपनी सीटों पर बैठे एवं आवश्यक फाइलों पर काम शुरु किया। बतादें कि उप्र सरकार के कार्मिक अनुभाग-4 के कार्यालय ज्ञाप दि. 20.3.2020 एवं गृह (गोपन) अनुभाग के शासनादेश दि. 3 मई 2020 के माध्यम से परिपत्र जारी कर समूह ग एवं घ के कार्मिकों को रोस्टर के अनुसार 4 मई से कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित कराने को कहा गया था। इसी के तहत जिला प्रशासन के निर्देश पर आज सभी सरकारी दफ्तरों को खोला गया। वीडीए, नगर निगम, जल संस्थान, पीडब्ल्यूडी, कलेक्ट्रेट, विकास भवन, तहसील, जल निगम समेत तमाम सरकारी कार्यालयों में आज रोस्टर के अनुरुप कर्मचारी उपस्थित हुए। सभी विभागों के कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में सामाजिक दूरी बनाकर बैठे। कोषागार में वैसे भी काफी कम कर्मचारी हैं इसलिए इसे पहले ही खोल दिया गया था। आज सरकारी कार्यालय खुलने से तमाम लोग अपने कार्यों की प्रगति जानने के लिए आज इन कार्यालयों में पहुंचे। सोमवार से ही यहां संपत्तियों की रजिस्ट्री का कार्य भी शुरु हो गया है जो आज भी जारी रहा। उधर, नगर निगम में आज राजस्व, लोक शिकायत समेत अनेक कक्ष बंद दिखे तथा अपर नगर आयुक्त कार्यालय में सिर्फ एक कर्मचारी काम करता दिखा तथा एक-दो अधिकारियों को छोड़ अन्य अधिकारी भी नदारद दिखे।