विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम से साइकिल रैली का राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, मनसुख मंडाविया और मीनाक्षी लेखी भी इस अवसर पर मौजूद रहे। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि विश्व साइकिल दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को देश के कोने-कोने तक पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि फिट इंडिया, खेलो इंडिया, क्लीन इंडिया और स्वस्थ भारत सभी मुहिमों को साइकिल से ही पूरा किया जा सकता है।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि इससे आप स्वस्थ भी रहेंगे, प्रदूषण भी नहीं फैलाएंगे, ईंधन की खपत भी नहीं करेंगे और खेलो इंडिया को बढ़ावा भी देंगे। उन्होंने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में साइकिल लेन बने, सुविधाओं का जो अभाव है उसमें सुधार हो ताकि साइकिल के साथ और लोग जुड़ें। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि आज विश्व साइकिल दिवस है, इसलिए यहां हजारों लोग जमा हुए हैं, लेकिन लोगों को वैसे भी साइकिल की सवारी करनी चाहिए। जब भी मौका मिलता है मैं साइकिल भी चलाता हूं। फिट इंडिया और स्वास्थ्य के लिए साइकिलिंग जरूरी।ॉ
मोदी की अपील
विश्व साइकिल दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से आग्रह किया कि टिकाऊ और स्वस्थ जीवन-शैली के लिए वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से प्रेरणा लें। मोदी ने साइकिल चलाते हुए महात्मा गांधी की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की और लिखा, लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट (लाइफ) यानी पर्यावरण के लिए जीवन-शैली। आज विश्व साइकिल दिवस है और इस अवसर पर टिकाऊ व स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा महात्मा गांधी से बेहतर भला और कौन दे सकता है। ज्ञात हो कि हर वर्ष तीन जून को विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को साइकिल से होने वाले फायदों के बारे में जागरूक करना हैं। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अप्रैल 2018 में,तीन जून को विश्व साइकिल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था।