विश्वविख्यात कालीन की पहचान भदोही से है, इसके विकास के लिए होगा हर सम्भव प्रयास-राकेश सचान


भदोही। मंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम हथकरघा तथा वस्त्रउद्योग मंत्री राकेश सचान,राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प तथा न्यायालय शूल्क एवं पंजीयन रवीन्द्र जायसवाल एवं राज्यमंत्री राजस्व विभाग अनूप प्रधान वाल्मीकि कोे संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश सिंह ने जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0अनिल कुमार के साथ रविवार को कारपेट एक्सपो मार्ट का निरीक्षण करवाया तथा उसके व्यापक उद्देश्यों एवं दूरगामी विजन पर प्रकाश डाला।
एक्सपो मार्ट के सभागार में कालीन निर्यातकों व एकमा के पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान संयुक्त आयुक्त उद्योग ने मंत्रियों को एक्सपो मार्ट के संरचना, योजना तथा कार्यप्रणाली से अवगत कराया। बैठक में एक्सपो मार्ट के प्रशासनिक समिति के सदस्य अनिल कुमार सिंह ने अक्टूबर में प्रस्तावित 43वां इण्डिया कारपेट एक्सपो 2022, के सफल आयोजन हेतु एक्सपो मार्ट में कुछ कार्यो व कुछ आवश्यकताओं की पूर्ति विषयक मॉग पत्र सौंपा। इसी क्रम में आल इण्डिया कारपेट मैनुफेक्चर एसोसिएशन एकमा ने मंत्री समूहों को ज्ञापन देकर भदोही के कालीन उद्योग के विकास पर बल दिया। मंत्री राकेश सचान ने कहा कि भदोही कालीन के लिए विश्व विख्यात है, यहॉ की कला व संस्कृति की प्रतिबिम्ब है कालीन। एक्सपो मार्ट व एकमा द्वारा दिये गये ज्ञापन में दिये गये सभी समस्याओं का निदान करने का प्रयास किया जाएगा। अक्टूबर में प्रस्तावित इण्डिया कारपेट एक्सपो का भव्य आयोजन किया जाएगा। मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने आईटीआई कालेजों में बुनाई ट्रेड लाने के लिए शासन स्तर से बात करने को कहा तथा उन्हांने एक्सपो मार्ट के अन्दर व बाहर तथा जनपद के सभी बाजारों में फुटकर व प्रदर्शनी के माध्यम से कालीन कोे बढावा दिया जाएगा। राज्यमंत्री राजस्व विभाग अनूप प्रधान वाल्मीकि ने कहा कि एक्सपो मार्ट द्वारा कालीन को अन्तराष्ट्रीय स्तर परपहचान व मजबूती मिल रही है।
कालीन के विकास मे एक्सपो मार्ट का अद्वितीय योगदान है आने वाले दिनों में कालीन में नवाचार का प्रयोग करते हुए एक नये प्रतिमान के तरफ भदोही कदम बढ़ा रहा है। बैठक में सीडीओ, एडीएम, एक्सपो मार्ट व एकमा के पदाधिकारी व कालीन उद्यमी व निर्यातक उपस्थित रहे।