वाराणसी (काशीवार्ता)। मंगारी (फूलपुर) निवासी रमेश सिंह की बीएचयू में इलाज के दौरान मौत मामले में कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री अजय राय ने अस्पताल प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने मौके पर पहुंचकर कहा कि यह तथाकथित एम्स के हालात है, लगातार बीएचयू की लापरवाही सामने आ रही है। आज लापरवाही के चलते ही रमेश सिंह की मृत्यु हो गयी। प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र काशी आज स्वास्थ सुविधाओं को लेकर शून्य है। इस प्रकरण की जितनी निंदा की जाए कम है। तत्काल प्रभाव से प्रधानमंत्री इस प्रकरण को अपने संज्ञान में ले व चिकित्सा अव्यवस्था को स्वीकार करते हुए जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही करें। उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर अपनी शोक-संवेदना भी प्रकट की। इस दौरान महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, ओमप्रकाश ओझा,चंचल शर्मा आदि रहे।