भाजपा ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंचे थे जहां उन्होंने जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाई। अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर हमला किया। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे लिए जनता ही परिवार है। हमारी सरकार में यहां से लोगों का पलायन नहीं हुआ है बल्कि अपराधियों का पलायन हुआ है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले पौने पांच साल के दौरान प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ, कोई पलायन नहीं हुआ।
इसके साथ ही योगी ने कहा कि जो व्यापारी जो प्रताड़ित हिन्दू पिछली सरकारों में पेशेवर अपराधियों और माफिया द्वारा यहां से भगाए गए थे वे व्यापारी, वे हिन्दू अपने घरों में आए हैं और शान से अपने घरों में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश से पलायन होता है पेशेवर अपराधियों और माफियाओं का। सपा, बसपा और कांग्रेस को क्यों पीड़ा है। योगी ने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान हिंदुओं को राज्य छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था। 2017 के बाद, हमने उन्हें सुरक्षा, रोजगार और उनकी मांग की हर चीज मुहैया कराई। अब वे वापस राज्य में आ गए हैं। भाजपा के सत्ता में आने के बाद सिर्फ अपराधी और गैंगस्टर राज्य छोड़कर गए।
इसे भी पढ़ें: PM मोदी के नारे पर अखिलेश यादव का पलटवार, बोले- UP के लिए योगी उपयोगी नहीं, अनुपयोगी हैं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हमारी सीमाएं सुरक्षित और सुरक्षित हैं तो विपक्ष को यह पसंद नहीं है। जब दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होती है तो उन्हें यह पसंद नहीं आता। उन्हें दंगाइयों का समर्थन करना, आतंकवादियों को बख्शना, गौ तस्करों को प्रोत्साहित करना, पैसे की चोरी करना और लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करना पसंद है।