गाजीपुर
सादात थाना क्षेत्र के ग्राम डढ़वल निवासी युवक नंदकिशोर तिवारी ने गांव की ही रहने वाली किशोरी को एकतरफा प्रेम के चलते शनिवार की सुबह चाकू मारकर घायल कर दिया। उसके हाथ की अंगुली कट गई और गले पर गम्भीर चोट लगी है। कक्षा 11 में पढ़ने वाली किशोरी गांव के ही लड़की के साथ शौच करने गयी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से इलाज हेतु उसे वाराणसी भिजवाया। घटनास्थल पर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह, सैदपुर के क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी मय फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए आरोपित को गिरफ्तार करने में लगे हुए हैं। घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है।