जहूराबाद व मुहम्मदाबाद की मतगणना होगी अलग


गाजीपुर (काशीवार्ता)। जिले में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम एमपी सिंह ने निर्वाचन को सकुशल संचालन तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये के लिए नामांकन स्थल एवं निर्वाचन कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, लाइट की व्यवस्था को सुदृढ़ रखते हुए सीसी कैमरे स्थापित करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। साथ ही निर्वाचन कन्ट्रोल रूम 24 घण्टे क्रियाशील रखने का निर्देश दिया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने नवीन कृषि मण्डी युसुफपुर में विधानसभा मुहम्मदाबाद एवं जहूराबाद के लिए बनाने जाने वाले स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। मुहम्मदाबाद में स्ट्रांग रूम के बेकार दरवाजे, खिड़कियों को बन्द करवाने का निर्देश दिया। मण्डी समिति के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभी से स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल पर जो भी कार्य कराये जाने है उसको समयान्तर्गत पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जगह-जगह टूटी बाउन्ड्रीवाल को ठीक कराने को कहा।
कलेक्ट्रेट निर्वाचन कार्यालय के निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, मास्टर प्लान के जेई एवं निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि पहली बार जहूराबाद और मुहम्मदाबाद की मतगणना युसूफपुर कृषि मंडी में जबकि शेष विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना जंगीपुर में होगी।