भदोही में 128 टेबल पर कल होगी मतगणना


भदोही । नगरीय निकाय चुनाव मतगणना को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। शनिवार को मतगणना का काम किया जाएगा। सातों निकाय क्षेत्र में कुल 128 टेबलों पर मतगणना होगी। निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना को बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जिसमें हर गतिविधि की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। ज्ञानपुर में विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में नगर पालिका गोपीगंज और ज्ञानपुर नगर पंचायत की मतगणना होगी। इसके अलावा भदोही क्षेत्र के नेशनल इंटर कॉलेज में भदोही नगर पालिका और नई बाजार नगर पंचायत और सुरियावा की मतगणना होगी। औराई तहसील में खमरिया और घोसिया की मतगणना की जाएगी। मतगणना स्थलों पर कर्मचारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे।
जनपद के तीनों मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जाएंगे। मतगणना स्थलों से कुछ दूरी पर ही आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी। सहायक निर्वाचन अधिकारी डीएस शुक्ला ने बताया कि 640 कर्मचारी मतगणना ड्यूटी में लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतगणना संबंधित जो तैयारियां हैं, वह पूर्ण कर ली गई है। सभी मतगणना स्थलों पर बैरिकेडिंग की गई है। धूप को देखते हुए टेंट की व्यवस्था की जा रही है। वहीं पेयजल के लिए भी जरूरी व्यवस्थाएं सभी मतगणना स्थलों पर की जाएगी। मतगणना स्थल पर उन्हीं लोगों को जाने की अनुमति होगी जो पास लिए होंगे।
डीएम व एसपी ने अधिकारियों व कार्मिकों को दी बधाई- नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचनकी मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढ़ग से सकुशल सम्पन्न होने पर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) गौरांग राठी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने मतदान कार्मिक लगे सभी जोनल/सेक्टर मजिस्टेÑट/ आर. ओ./ ए.आर.ओ., सभी प्रभारी अधिकारी, पुलिस अधिकारी, मतदान कार्मिकों, पुलिस कर्मियों, मीडिया प्रतिनिधियों सहित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों व मतदाताओं को शुभकामना व बधाई दी है। निर्वाचन को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद के मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, शिवनारायण सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती सहित सभी उप जिलाधिकारीगण, पुलिस क्षेत्राधिकारीगण व मतदान कार्मिकों के अथक प्रयास से मतदान शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।