चौबीस घंटे में सामने आए 74 हजार से अधिक मामले, कुल केस 66 लाख के पार


नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और यह सिलसिला जारी है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान देश में कुल 74,442 नए मामलों सामने आए हैं जबकि 903 लोगों की इस दौरान मौत भी हुई है। इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 66 लाख को पार कर गई है। अभी तक लगभग 56 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और रिकवरी दल बढ़कर 84.34% पर पहुंच गई है।

9 करोड़ से अधिक टेस्ट

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, अब देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,34,427 है जबकि 55,86,704 रोगी ठीक हो चुके हैं। वहीं कुल मौत के मामलों की बात करें तो अभी तक 1,02,685 लोगों की मौत हो चुकी हैं और कुल मामलों की संख्या 66,23,816 पर पहुंच गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 4 अक्टूबर तक 7,99,82,394 नमूनों का परीक्षण किया गया है जिसमें से 9,89,860 नमूनों का परीक्षण कल किया गया।

बिहार में तीन की मौत

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में तीन और लोगों की मौत हो जाने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या रविवार को 915 हो गई,वहीं संक्रमण के मामले बढ़कर 18,7951 हो गए। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से गोपालगंज, नालंदा एवं पटना जिले में एक-एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 915 हो गयी। ।