25 हजार का इनामी गिरफ्तार


गाजीपुर (काशीवार्ता)। स्वाट टीम और दिलदारनगर पुलिस ने पच्चीस हजार के इनामियां व लूट तथा चोरी की कई घटनाओं में शामिल वांछित हार्डकोर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। एसपी ओमवीर सिंह ने पुलिस टीम को दस हजार का इनाम देने की घोषणा की है। इस पर आधा दर्जन जिलों में 18 मुकदमे दर्ज है।
थाना नगसर पुलिस द्वारा नगसर रेलवे क्रॉसिंग के पास बैरिकेडिंग लगाकर शनिवार की रात चेकिंग की जा रही थी कि करीब 10.30 बजे एक बाइक सवार तेज गति से आ रहा था, जब उसे चेकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया गया तो वह रफ्तार बढ़ाकर व पुलिस टीम पर फायर कर दिलदारनगर की तरफ भागने लगा। इसकी सूचना थानाध्यक्ष नगसर द्वारा कंट्रोल रूम को देते हुए बाइक सवार का पीछा किया गया। कन्ट्रोल रूम की सूचना पर, दिलदारनगर थाना क्षेत्र में भ्रमणशील स्वाट टीम व थाना दिलदारनगर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से रक्सहां मोड़ पर बदमाश की घेराबंदी की गयी। अपने को घिरा देखकर बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर
पुन: फायर किया गया। जवाब में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग से बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। घायल अभियुक्त जितेंद्र कुमार पुत्र शिवपूजन निवासी ग्राम गरथहां थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी का निवासी है। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय तीन खोखा कारतूस व एक बाइक स्पेलण्डर बरामद हुआ। पुलिस ने घायल अभियुक्त को सदर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया है। प्राथमिक पूछताछ से पता चला कि वह थाना दिलदारनगर के दर्ज मुकदमें में वांछित तथा 25000 रुपए का इनामशुदा अपराधी है।
वह आधा दर्जन जिलों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।