चिकित्सा शिविर में 280 अधिवक्ताओं की जांच


वाराणसी(काशीवार्ता)। पुस्तकालय भवन, तहसील बार एसोसिएशन, पिंडरा, वाराणसी में शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक दी हेल्थ सिटी हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमे न्यूरो एवं चेस्ट रोगियो को निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी अंशिका दीक्षित व तहसीलदार विकाश पांडेय व एसीपी अमित पांडेय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता राजेश कुमार पटेल एवं महामंत्री श्याम मोहन उपाध्याय उपस्थित रहे। शिविर में तहसील के लगभग 280 अधिवक्ताओं को दी हेल्थ सिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन एवं वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. राकेश सिंह, न्यूरो सर्जन डॉ. सुनील कुमार सिंह, चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. चंद्रशेखर, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. शिवांगी श्रीवस्तवा एवं जनरल फिजिशियन डॉ. संजय सिंह ने निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श तथा आवश्यक जांच कर बेहतर स्वास्थ्य सलाह दिया।
धोखाधड़ी के आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज
वाराणसी। जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने धोखाधड़ी व कूटरचना करते हुए जमीन का बैनामा करा लेने के मामले में आरोपितों चौबेपुर निवासी ओमप्रकाश सेठ, उसकी पत्नी गीता देवी, मुंबई निवासीगण रमाशंकर, उमाशंकर, पाण्डेयपुर निवासी प्रेमचंद सोनी व चौबेपुर निवासी विजय सेठ की अग्रिम जमानत अर्जी सुनवाई के बाद खारिज कर दी।