एयरो इंडिया शो: बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने भरी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान


कर्नाटक के बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो 2021 जारी है. गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या ने यहां स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी. तेजस्वी की ओर से ट्विटर पर इसकी तस्वीरें भी साझा की गई और खुशी जाहिर की गई.

बीते दिन ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस बार हर किसी की नजर यहां तेजस लड़ाकू विमान और राफेल लड़ाकू विमान पर हैं.

बता दें कि भारत सरकार ने वायुसेना के लिए HAL से तेजस लड़ाकू विमान खरीदने का बड़ा करार किया है. यही कारण है कि इस बार तेजस सुर्खियों में बना हुआ है.

HAL के मुताबिक, अगले 36 महीने में वायुसेना को पहला तेजस लड़ाकू विमान सौंप दिया जाएगा. यानी मार्च 2024 तक पहला विमान सौंपा जाएगा. पहले लड़ाकू विमान की डिलीवरी के 6 साल के भीतर कॉन्ट्रैक्ट के सभी विमानों को दे दिया जाएगा.

आपको बता दें कि हर साल बेंगलुरु में इस एयरो इंडिया शो का उद्घाटन होता है. जहां देश ही नहीं बल्कि दुनिया के नए लड़ाकू और अन्य युद्धक विमानों का प्रदर्शन किया जाता है.