‘अफ्रीकन माइनिंग इंडाबा’ में खनन क्षेत्र के विकास व सहयोग पर गहन मंथन


सिंगरौली (काशीवार्ता)। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक(सीएमडी ) भोला सिंह ने अफ्रीकन माइनिंग इंडाबा-2023 के दौरान कोल इंडिया के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया । माइनिंग इंडाबा दुनिया के सबसे लोकप्रिय माइनिंग कॉन्क्लेव में से एक है, जो दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। इस वर्ष यह कॉन्क्लेव दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में 6 से 9 फरवरी तक आयोजित किया गया । यह आयोजन खनन के बेहतर अवसरों के बारे में विश्व समुदाय को अवगत कराने और इस क्षेत्र में नए निवेश को आमंत्रित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जाता है। कोल इंडिया की ओर से भोला सिंह के नेतृत्व में निदेशक(तकनीकी), एसईसीएल, एसएन कापरी, महाप्रबंधक, वानी नॉर्थ एरिया, डब्ल्यूसीएल आलोक श्रीवास्तव और महाप्रबंधक, लखनपुर, एमसीएल एके झा इस आयोजन का हिस्सा बने । कार्यक्रम के दौरान खनन क्षेत्र के सतत विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की संभावनाओं और अवसरों पर गहन मंथन हुआ । खनन उद्योग के इस वैश्विक स्तर के कार्यक्रम के दौरान 92 देशों से 6500 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया। भारत से भी विविध क्षेत्रों से 55 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने माइनिंग इंडाबा-2023 में भाग लिया ।
जिसमें केंद्र व राज्य सरकार के मंत्री, दिग्गज उद्योगपति , मंत्रालयों से प्रतिनिधि और सीआईएल सहित अन्य प्रतिष्ठित कंपनियों के अधिकारी शामिल रहे ।