आखिर वो कौन है जो झुन्ना का खौफ पैदाकर मांग रहा रंगदारी


वाराणसी। (काशीवार्ता)। बिहार के अपराधी रजनीश सिंह व मनीष सिंह को मार गिराने के बाद वाराणसी पुलिस भले ही राहत की सांस ले रही हो परन्तु हकीकत यह है कि अपराधियों के नाम पर रंगदारी मांगने वालों की नर्सरी चलाने वाले लोगों के खिलाफ जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक न तो अपराध खत्म होगा और न ही अपराधी। गैंग के सरगना को मुठभेड़ में मार देना या गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज देने से अपराध पर अंकुश लगा पाना संभव नहीं है। विगत कुछ माह पूर्व शिवपुर थानाक्षेत्र में चिकित्सक से 20 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में श्रीप्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पंडित का नाम प्रकाश में आने के बाद भी पुलिस ने उसकी तह तक पहुंचने का प्रयास नहीं किया कि उक्त रंगदारी का पत्र आखिर झुन्ना पंडित के नाम से किसने दिया और उसका मूल मकसद क्या है। चिकित्सक से रंगदारी मांगने के लगभग 3 माह बाद रंगदारी मांगने का मामला एक बार फिर सामने आया है। पुष्ट जानकारी के अनुसार अर्दली बाजार में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.दीपक वर्मा से श्रीप्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पंडित के नाम से 10 लाख की रंगदारी मांगी गई। हालांकि रंगदारी का पत्र पहुंचाने वाले व्यक्ति को चिकित्सक के कर्मचारियों ने दौड़ा कर पकड़ कर कैंट पुलिस के हवाले कर दिया। बावजूद इसके दो दिन बाद ही श्रीप्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पंडित के नाम से स्वर्ण व्यवसायी से 5 लाख की रंगदारी मांगे जाने से पुलिस की नींद उड़ गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चिकित्सक के अस्पताल पर पकड़े गये आरोपी के बाइक की डिग्गी में कई पत्र क्षेत्र के नामचीन चिकित्सकों व व्यापारियों के नाम रखे मिले। जिनकी जांच कैंट पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है। परन्तु अभी तक उनके हाथ कोई सफलता नहीं लगी है। जबकि

झुन्ना पंडित वाराणसी से लगभग 6 सौ किलोमीटर दूर कासगंज जेल में बंद है।चिकित्सक व स्वर्ण व्यवसायी को मिले पत्र के हस्ताक्षर में भिन्नता
बाल रोग विशेषज्ञ को रंगदारी हेतु मिले पत्र में अंग्रेजी में झुन्ना पंडित के नाम से हस्ताक्षर बनाया गया है और स्वर्ण व्यवसायी को मिले पत्र में हिंदी में हस्ताक्षर के स्थान पर झुन्ना पंडित लिखा गया है। दोनों ही पत्र में बनाये गए हस्ताक्षर को देख कर ऐसा लग रहा है कि कोई ऐसा व्यक्ति जिसकी झुन्ना पंडित से अदावत है और वो उसके नाम का प्रयोग कर लोगों के मन में झुन्ना पंडित का भय दिखाकर अपना उल्लू साधने की फिराक में लगा हुआ है। यदि ऐसा है तो पुलिस के लिए असली अपराधी तक पहुंच पाना टेढ़ी खीर साबित होगा।