दोस्त की हत्या के बाद सड़क हादसे का रचा नाटक


गाजीपुर (काशीवार्ता)। बरेसर थाना क्षेत्र के सुतीहार गांव में एक अधेड़ की सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में मंगलवार को एसपी ओमवीर सिंह ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मृतक की बेटी से प्रेम करने वाले उसके दोस्त ने ही उसकी हत्या करने के बाद सड़क हादसे का रूप देने की कोशिश की थी। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। इस दौरान हत्या में शामिल मोबाइल, बाइक और आला कत्ल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया। घटना की पूरे इलाके में चर्चा हैं। वहीं एसपी ने बरेसर पुलिस को दस हजार नगद इनाम देने की घोषणा की है।
बरेसर थाना क्षेत्र के सूतीहार गांव निवासी रामजी यादव (50) का पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन पर खून से लथपथ मिले शव के मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू की। एक व्यक्ति को उठाकर पूछताछ शुरू की। इधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गंभीर चोट से मौत की पुष्टि होने के बाद पुलिस छानबीन करने में जुटी थी। परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस टीम द्वारा गहराई से निरीक्षण करने के उपरान्त प्राइमरी स्कूल के दक्षिणी ओर शौचालय के पास कुछ खून की तरह मिट्टी में धब्बे दिखाई दिए। एसपी ने इस बावत प्रभारी निरीक्षक बरेसर, फोरेन्सिक टीम, सर्विलाँस प्रभारी व एसओजी प्रभारी टीमों का गठन करते हुए घटना का अनावरण करने का दिया। 24 घण्टे के अन्दर अज्ञात अभियुक्त द्वारा कारित की गयी। घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्त भईया लाल यादव पुत्र राम आसरे ग्राम सुतिहार थाना बरेसर जनपद का नाम प्रकाश में आया। जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक बरेसर, प्रभारी एसओजी मय हमराह,प्रभारी सर्विलांस सेल के अथक परिश्रम से अभियुक्त उपरोक्त को 28 नवम्बर को समय करीब 15.20 बजे सुतिहार अण्डर पास हाइवे के पास से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल बरामदगी की गयी। अभियुक्त भईयालाल यादव मृतक रामजी यादव में गहरी मित्रता थी। अभियुक्त भईया लाल का मृतक रामजी यादव के घर आना जाना था। जिससे मृतक की पुत्री से अभियुक्त का प्रेम प्रसंग चलने लगा और आये दिन अभियुक्त के बुलाने पर उसकी प्रेमिका घटना स्थल पर आया करती थी। इसकी जानाकारी होने पर 26 नवम्बर को रामजी द्वारा पुत्री के घर से निकलने पर उसका पीछा करते हुए प्राइमरी स्कूल पर आ गया, जहां पर भईयालाल व मृतक की पुत्री आपस में बातचीत कर रहे थे। जिससे मृतक अपनी पुत्री को देखकर आग बबूला हो गया। मृतक की पुत्री तो मौके से भाग गयी। लेकिन अभियुक्त ने रामजी को बगल में रखे रम्मे से सर पर वार कर दिया। रम्मे के वार से उसकी मृत्यु हो गयी। अभियुक्त भईया लाल पुत्र राम आसरे द्वारा हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए मृतक के शव को सर्विस लेन सड़क पर लाकर रख दिया। जिससे लोगों को देखने में लगे कि मृतक की मृत्यु सड़क दुर्घटना से हुई है। घटना में प्रयुक्त एक बाइक एवं मोबाइल के साथ ही आला कत्ल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।