एपेक्स के योग वीडियो स्पर्धा में 28 राज्यों की प्रतिभागिता


xवाराणसी(काशीवार्ता)। एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल एंड पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट,नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, पैरामेडिकल,शिक्षण संस्थाओं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एपेक्स की निदेशिका डा. अंकिता पटेल एवं प्रधानाचार्य डॉ. अवनीश के दिशा निर्देशन पर फिजिकल एवं वर्चुअल योगाभ्यास एवं 2 मिनट योग विडियो स्पर्धा का आयोजन किया गया। एपेक्स के चेयरमेन डॉ. एसके सिंह द्वारा वर्चुअल योग सत्र का शुभारंभ करते हुए योगाचार्य सचिन श्रीवास्तव ने मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए सामान्य योगाभ्यास का प्रशिक्षण दिया। योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर चल रही वर्चुअल 2 मिनट योग विडियो प्रतियोगिता मे 28 प्रदेशों के सभी उम्र के प्रतिभागियों ने पंजीकरण कर योग विडियो प्रेषित किए। प्राप्त विडियो के आधार पर कोलकत्ता की 12 वर्षीय अनुष्का को प्रथम, कोईम्ब्टूर की 18 वर्षीय वैष्णवी को द्वितीय, कर्नाटका के 19 वर्षीय नीरज को तृतीय, तमिल नाडु की 6 वर्षीय एवीएन चेल्वी को चतुर्थ, कर्नाटका की 13 वर्षीय सोनल को पंचम एवं विशिष्ट श्रेणी मे कर्नाटका के ही निरंजन को सर्वश्रेष्ठ पारिवारिक विडियो, वाराणसी की 3 वर्षीय छवि को सबसे कम उम्र एवं वाराणसी की ही 60 वर्षीय इन्दिरा सिंह को सबसे वरिष्ठ प्रतिभागी हेतु एवं उत्तम श्रेणी के 10 प्रतिभागियो को सांत्वना पुरस्कार की घोषणा की गई। संचालन पीआर हेड संजीव शर्मा एवं किशोर सिंह द्वारा किया गया।