गिरफ्तार हुए अनिल देशमुख


महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को ईडी ने बीती रात को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, देशमुख पूछताछ के दौरान सवालों के जवाब देने से बचते रहे जिसके बाद एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार किया। हालांकि उन्होंने वीडियो साझा कर अपनी भी बात रखी है। त्योहार का मौसम आ गया है और बाजारों में भारी भीड़भाड़ देखी जा सकती है। इस दौरान कोरोना के नियमों की जमकर कोताही भी हो रही है। हम बात एनसीपी नेता नवाब मलिक भी करेंगे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोला और अंत में बात मेरठ की करेंगे। 

ईडी ने धनशोधन मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को 12 घंटे से अधिक समय तक चली पूछताछ के बाद देर रात गिरफ्तार कर लिया। धनशोधन का यह मामला महाराष्ट्र पुलिस प्रतिष्ठान में कथित वसूली गिरोह से जुड़ा है। अधिकारियों ने बताया कि देशमुख को पीएमएलए के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पूछताछ के दौरान सवालों के जवाब देने से बचते रहे। जिसके बाद एजेंसी उन्हें स्थानीय अदालत में पेश करेगी।अनिल देशमुख ने वीडियो साझा कर कहा कि जब-जब ईडी ने समन किया, मैंने उनका सहयोग किया है। मैंने पहले ही कहा था कि मेरी याचिकाएं उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय में लंबित हैं।