अशोका इंस्टीट्यूट में तीन दिनी INTERNATIONAL सेमिनार का शुभारंभ


सारनाथ/वाराणसी(काशीवार्ता)। पहाड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज में आज से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ हुआ। इस सेमिनार का मुख्य विषय ‘इनोवेटिव प्रैक्टिसेस इन इंजीनियरिंग साइंस एंड मैनेजमेंट रखा गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर पीके मिश्रा वाइस चांसलर (ए.के.टी.यू) लखनऊ ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप भीड़ से अलग हो और अपने व्यक्तित्व का परीक्षण करें और देखें कि वह कौन सी वजह है जो आपको दूसरों से अलग करती है। श्री मिश्रा ने कहा कि अपने गांव, शहर एवं आसपास के स्थानों का अध्ययन करें और देखें कि कौन सी समस्या आपके दिल के करीब है और उसका कैसे समाधान हो सकता है। इसी का अध्ययन कर अपनी जिंदगी का उद्देश्य स्थापित करें, तभी आपके ज्ञान का वास्तविक उपयोग हो सकेगा। मौके पर उपस्थित प्रोफेसर. टी. टिल्लो (इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट आॅफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली )के कुलपति ने कहा कि इस तरीके के आयोजन से बच्चों को नई-नई टेक्नोलॉजी के आदान-प्रदान का एक अच्छा प्लेटफार्म मिलता है। इसके पूर्व मंचासीन अतिथियों का स्वागत कॉलेज के तरफ से विभिन्न प्रजातियों के पौधों को देकर किया गया। म्
ांच पर मुख्य रूप से इंजीनियर अंकित मौर्या ,चेयरमैन अशोका इंस्टीट्यूट, सारिका श्रीवास्तव, डायरेक्टर अशोका इंस्टीट्यूट, प्रोफेसर पीके मिश्रा, प्रोफेसर एन. चौहान, प्रोफेसर मुकुल सुतेने मौजूद थे। कार्यक्रम में अतिथियों एवं उपस्थित लोगों का स्वागत वंदना दुबे धन्यवाद ज्ञापन प्रीति कुमारी ने किया। जबकि कार्यक्रम का संचालन पल्लवी सिंह ने किया।