नौनिहालों के स्वास्थ्य संग गरीबों के भी हमदर्द हैं डा. उदय वर्मा


वाराणसी(काशीवार्ता)। डा. उदय वर्मा एक ऐसा नाम जो पेशे से तो डॉक्टर हैं, लेकिन जाने जाते हैं समाजसेवा के लिए। आप महिलाओ व बच्चों के अनुभवी एवं कुशल डॉक्टर है। डा. उदय जनहित के कार्यों में हमेशा बढ़चढ़कर हिस्सा लेते है। जलालपुर पेट्रोल पम्प, भदोही रोड वाराणसी पर आपका अर्पित हॉस्पिटल व जच्चा बच्चा केंद्र नाम से हॉस्पिटल है। यह हॉस्पिटल ग्रामीण क्षेत्र में रहने वालों के लिए वरदान है। अर्पित हॉस्पिटल में बच्चो के पैदा होने से लेकर बड़े होने तक का सभी प्रकार का इलाज किया जाता है। यहां नवजात शिशु सघन चिकित्सा कक्ष की सुविधा उपलब्ध है। चिकित्सक गंभीर स्थिति में पहुँचने वाले बच्चो व महिलाओं के लिये हर समय तत्पर रहते हैं।

यहां हीमोडायलिसिस व पीलिया से ग्रस्त बच्चो के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध है। मूलरूप से वाराणसी के जंसा से तालुल्क रखने वाले डा. उदय के पिता भगवान वर्मा पेशे से किसान है। मां दुलारी देवी बहुत पहले ही गुजर चुकी हैं। पढ़ने-लिखने में वह बचपन से ही बहुत तेज थे और जनसेवा की इच्छा उनमें बचपन से ही कूट कूट कर भरी थी। यही इच्छा उन्हें इस क्षेत्र में ले आई। आपकी प्रारंभिक शिक्षा वाराणसी से ही हुई। जिसके बाद आपने भदोही ज्ञानपुर से बीएससी, एमएससी व संतुष्टि मेडिकल कालेज से बीएएमएस(एमडी) की पढ़ाई की। डिग्री लेने के बाद समाज सेवा से जुड़ गए। इनके दो बेटे है। पुत्र अर्पित कुमार सिंह राजस्थान कोटा से नीट की तैयारी कर रहा है जबकि बेटी अंशिका वर्मा अभी 5 क्लास में पढ़ाई कर रही है। पत्नी रीता वर्मा जीएनएम है। साथ ही समाजसेवी सगठनो से भी जुड़ी है। आप भी गरीबो के सुख-दुख में हमेशा खड़ी रहती है।