बाहुबली विजय मिश्रा के करीबी पर कार्रवाई


भदोही ।भदोही पुलिस ने पूर्व विधायक विजय मिश्रा के करीबी गिरधारी प्रसाद पाठक का दो मंजिला मकान कुर्क किया है। ये मकान प्रयागराज के झलवा में स्थित है और मकान की अनुमानित कीमत 2 करोड़ 25 लाख रुपये बताई गई है। भदोही पुलिस शनिवार की सुबह प्रयागराज पहुंची और मकान के जब्तीकरण की कार्रवाई की। टीम ने मकान के बाहर पोस्टर भी चस्पा किया है।
पुलिस के मुताबिक गिरधारी प्रसाद पाठक 2017 से अपराध जगत में सक्रिय है और उसे बाहुबली विजय मिश्रा का दाहिना हाथ माना जाता है। गिरधारी प्रसाद पाठक ने प्रयागराज जनपद के झलवा में आपराधिक कृतियों से अर्जित धन से ये मकान बनवाया था। इस दो मंजिला मकान में आधुनिक सुविधाएं हैं।जिला मजिस्ट्रेट भदोही के निर्देश पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत दो मंजिले मकान को कुर्क किया है। कुर्की के दौरान बकायदा मुनादी कराई गई और कुर्की से संबंधित एक बोर्ड चस्पा किया गया।
बता दें कि इसके पहले भी पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा और उनसे कई करीबियों की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की जा चुकी है। भदोही जिला प्रशासन तमाम संपत्तियों को चिह्नित कर रहा है। शुक्रवार को भदोही पुलिस ने प्रयागराज के अल्लापुर में स्थित आलीशान बहुमंजिला मकान को कुर्क किया था। मकान को खाली कराने के लिए पुलिस ने गुरुवार को किराएदारों को 24 घंटे की मोहलत दी थी फिर शुक्रवार को मकान को कुर्क करने के बाद सील कर दिया गया।435.66 वर्ग मीटर में बना 3 मंजिला आलीशान मकान की कीमत आठ करोड़ 30 लाख के करीब आंकी गई है। इसके पहले भी डीएम के कुर्की आदेश के क्रम में भदोही पुलिस प्रयागराज की जॉर्ज टाउन थाना पुलिस के साथ यहां पहुंची थी। इस मकान को कुर्क करने के लिए 27 दिसंबर 2022 और एक जून 23 को भी यहां पहुंची थी।