बैजनाथ सिंह व डा. अशोक सिंह वाइस प्रेसिडेंट बने


वाराणसी(काशीवार्ता)। उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन केअध्यक्ष बैजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के प्रधान संरक्षक अशोक सिंह को दिल्ली में सम्पन्न हुये आल इन्डिया कैरम फेडरेशन का एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट बनाया गय है। इससे पूर्व आल इन्डिया कैरम फेडरेशन की कमेटी में बैजनाथ सिंह सीनीयर वाइस प्रेसिडेंट और डाक्टर अशोक सिंह एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट रहे। उक्त जानकारी देते हुये उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सरदार रणवीर सिंह ने बताया कि खेल मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार 70 वर्ष की आयु सीमा पार हो जाने के कारण बैजनाथ सिंह को कैरम खेल के उन्नयन में उनके अतुलनीय योगदान के चलते फेडरेशन की बैठक में एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट के रुप में मनोनीत करते हुये उन्हें अनुशासन समिति का चेयरमैन भी बनाया गया है। साथ ही साथ समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षा और चिकित्सा जगत के सशक्त हस्ताक्षर वाराणसी के डाक्टर अशोक सिंह को तीसरी बार आल इन्डिया कैरम फेडरेशन का एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट मनोनीत किया गया है, जिनका कार्यकाल चार वर्ष का होगा।