सावधान: साइबर अपराधी फिर हुए सक्रिय


पूर्वांचल समेत यूपी में हजारों मामले दर्ज पुलिस का बढ़ा सिरदर्द
(डा. लोकनाथ पाण्डेय)
वाराणसी (काशीवार्ता)। सावधान यूपी में एकबार साइबर ठगों का नेटवर्क फिर से सक्रिय हो चला है। आॅनलाइन ठगी के रोजाना नये-नये मामले सामने आने से पुलिस का सिरदर्द भी बढ़ गया है। बेखौफ साइबर अपराधी अब सामान्य लोगों को ही नहीं राजनेता, अफसर, थानेदार को भी अपना निशाना बना रहे हैं। अबतक एटीएम कार्ड की क्लोनिंग व मैसेज, लिंक के माध्यम से ही ठगी हो रही थी। इधर बीच फेसबुक एकाउंट हैक कर ठगी के नये मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। शातिर ठग अन्य तरीकों से भी लूट का खेल रच रहे। मैसेज भेजकर डॉलर, पौण्ड देने व फेसबुक वाट्सएप पर लोगों को लकी ड्रा में कार देने, कैश रिफंड का झांसा भी खूब दिया जा रहा है। लालच में आकर लोग ज्यों ही ठगों के जाल में फंसते हैं उनका लूटना तय हो जाता है। शातिर ठग दिल्ली, नोएडा ही नहीं विदेश के काल सेंटरों में बैठकर इस कृत्य को अंजाम दे रहे हैं। इधर झारखण्ड के जामताड़ा में साइबर अपराधियों का बड़ा अड्डा अब भी काम कर रहा है। हालांकि कई प्रदेशों की पुलिस यहां लगातार छापेमारी की लेकिन ऐसे गम्भीर अपराधों का ग्राफ नीचे नहीं आ सका। वाराणसी में भी आये दिन साइबर ठगी के मामले दर्ज हो रहे हैं। सैकड़ो मामलों का अबतक खुलासा भी नहीं हो सका। पिछले दिनों सिगरा, लंका, सारनाथ, बड़ागांव, रोहनियां समेत कई थानों में आॅनलाइन ठगी के कई मामले आये लेकिन अपराधियों तक पुलिस आज तक नहीं पहुंच पाई।