भदोही:कड़ी सुरक्षा में हुई ईद की नमाज


भदोही । जनपद की विभिन्न मस्जिदों में शनिवार को ईद की नमाज अदा की गई है। लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी है। इस मौके पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए। वहीं जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने लोगों को ईद की मुबारकबाद देते हुए बच्चों को टॉफियां वितरित की हैं। शुक्रवार की शाम को ईद का चांद देखा गया। इसके साथ ही रमजान का महीना पूरा हो गया। शनिवार को सुबह से ही ईद की नमाज के लिए रोजेदारों की भीड़ मस्जिदों में जुटने लगी। लोगों ने ईद की नमाज अदा की और एक दूसरे के गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी । भदोही ,गोपीगंज,घोसिया समेत जनपद की विभिन्न मस्जिदों पर भी ईद की नमाज अदा की गई है। पूरे जनपद में सुरक्षा के बीच कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मस्जिदों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। जिले के जो संवेदनशील क्षेत्र हैं, वहां विशेष निगरानी बढ़ती जा रही है वहीं सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर रही।
अजीमुल्ला चौराहा वा नगर पालिका परिषद द्वारा कैंप लगाया गया। नगर में साफ सफाई की व्यवस्था अधिशासी अधिकारी जी लाल द्वारा किया गया था। कहा कि ईद खुशी का त्यौहार है इसमें गंगा जमुनी तहजीब की बेमिसाल झलक दिखाई देती है।
खुददामें हज समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी आजाद खान बापू, हाजी साहब उद्दीन खान ने भी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक एसडीएम भदोही, सीओ अजय चौहान, कोतवाल अजय सेठ से मिलकर ईद की ढेरों बधाई दी। कैंप में भदोही नगर पालिका परिषद के निवर्तमान चेयरमैन अशोक कुमार जयसवाल, प्रिंस कुमार गुप्ता ने भी मुस्लिम बंधुओं को गले मिलकर बधाई दी। इसी तरह गोपीगंज, ज्ञानपुर में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती तथा एसडीएम के नेतृत्व में ईद पर्व सकुशल संपन्न हुआ।