बीएचयू : शुरु हुई शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी में ओपीडी


वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में नवनिर्मित शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में आज से इलाज का कार्य विधिवत शुरू हो गया। पहले दिन गैस्ट्रो में जहां 700 से अधिक मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया तो अन्य विभागों में हजारों लोग आन लाइन व आॅफ लाइन रजिस्ट्रेशन करा कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। अस्पताल का नरिया स्थित गेट अभी निर्माणाधीन होने के कारण खुला ही नहीं था तो कई जगह फॉल्स सीलिंग व अन्य कार्य आज भी चलते रहे जिससे वहां अव्यवस्था का भी आलम बना रहा।

पहले चरण में कार्डियोलॉजी, सीटीवीएस, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी गैस्ट्रोलॉजी की ओपीडी चालू की गई। यहां बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 16 फरवरी को इस अस्पताल के भवन का लोकार्पण किया था।

बीएचयू में 430 बिस्तर के इस शताब्दी सुपर स्पेशलिटी ब्लाक के शुरू होने से पूर्वांचल की बड़ी आबादी को अब काफी राहत मिलेगी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राजेश सिंह के अनुसार यहां मरीजों को उच्च स्तर की आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए हर जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं। अब पूर्वांचल के मरीजों को दिल्ली, मुम्बई आदि महानगरों में इलाज करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। हालांकि पहले ही दिन दावों की पोल खुलती नजर आई व तमाम मरीजों के परिजन भागदौड़ कर निराश भी नजर आये।