भाजपा व व्यापारी एक-दूसरे के पूरक


ओबरा (सोनभद्र)। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र के 9 वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर भाजपा का व्यापारी सम्मेलन सेक्टर आठ स्थित एक निजी प्रतिष्ठान में जिलाध्यक्ष अजीत चौबे की अध्यक्षता में हुई। सम्मेलन का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। सम्मेलन में लोकसभा के सभी पांचों विधानसभा दुद्धी, ओबरा , रार्र्वसगंज, घोरावल एवं चकिया के व्यापारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सम्मेलन के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल ने सम्मेलन में आए व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और व्यापारी प्रारंभ से ही एक दूसरे के पूरक रहे हैं। 2014 के पूर्व भाजपा जब विपक्ष में रहा करती थी तब भी देश और प्रदेश का व्यापारी भाजपा के साथ खड़ा रहा और सत्ता आने के बाद भारतीय जनता पार्टी व्यापारियों के हितों के लिए लगातार काम कर रही हैं।
पहले व्यापारियों को तमाम विभागीय अधिकारियों एवं गुंडे माफियाओं का डर रहता था, परंतु अब व्यापारी पूरे सम्मान के साथ अपने व्यापार को बढ़ाते हुए देश के विकास में अपना योगदान दे रहे है।केंद्र सरकार ने व्यापारी हित में कई पुराने कानूनों को बदला है। विशिष्ट अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज छोटे व्यापारियों रेहड़ी पटरी वालों को भी आर्थिक मदद देकर उन्हें स्वावलंबी बनाने का काम कर रही है। वहीं बड़े उद्यमियों को तमाम सुविधाएं देकर रोजगार सृजन एवं देश के विकास में योगदान दे रहे हैं। सम्मेलन को सदर विधायक भूपेश चौबे, दुद्धी विधायक राम दुलारे गोड़, चकिया विधायक कैलाश खरवार, राज्यसभा सांसद रामसकल ने भी संबोधित किया।
सम्मेलन में रामसुंदर निषाद,रमेश मिश्रा,राम नरेश पासवान, रंजना सिंह, कृष्ण मुरारी गुप्ता, जीत सिंह खरवार, उमेश पटेल, केसी जैन, सतीश पांडेय, सुनील सिंह, अनपरा अभिषेक विश्वकर्मा, बलराम सोनी सहित भारी संख्या में व्यापारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।