बीएलओ बल्क में नहीं लेंगे नाम काटने व बढ़ाने का फार्म


गाजीपुर (काशीवार्ता)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी एमपी सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को एक मैरेज हाल में जमानियां एवं मुहम्मदाबाद को छोड़कर शेष सभी विधानसभाओं के बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान डीएम ने कहा कि 30 नवम्बर तक चलने वाले मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान कोई भी बीएलओ एक साथ भारी संख्या में नाम काटने एवं चढ़ाने वाले फार्म को रिसीव नहीं करेगा। किसी राजनीतिक पार्टी के दबाव में अगर किसी ने काम किया तो उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। यही नहीं हर बीएलओ परिवार के सदस्यों के हाथ से ही फार्म लेगा। अगर इसकी शिकायत किसी भी पार्टी के सदस्य ने की तो कार्रवाई तय है। इसलिए यह कार्य पूरी ईमानदारी एवं निष्पक्षता के साथ करेंगे। ब्लाकवार ग्राम पंचायतों की बैठक बुलाकर मतदाता सूची पढ़ी जाए। ताकि अभियान के दौरान हर गांव से 18-19 वर्ष के नए मतदाताओं के नाम जोड़े जा सकें। जिला निर्वाचल अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में पूर्व से अंकित प्रविष्टियों में आवश्यक संशोधन कर त्रुटियों का निराकरण किया जाए, उन्होंने 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं का सत्यापन, शिफ्टेड, डुप्लीकेट मर चुके लोगों का नाम सूची से हटाने और दिव्यांगजनों का नाम सूची में शामिल करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी बीएलओ को गरुण के साथ वोटर हेल्प ऐप डाउनलोड करने का निर्देश दिया। कहा अभियान की विशेष तिथियां-सात नवंबर, 13, 21 एवं 27 नवंबर नियत हैं। डीएम ने कहा कि सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर एंड्रायड फोन प्रयोग करेंगे। इस पर रोजाना सूचनाएं भेजी जाएंगी। जिसका दूसरे दिन कार्रवाई करनी होगी। इस अवसर पर एडीएम अरूण कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।