ब्रेथ ईजी ने नि:शुल्क शिविर लगाकर मनाया स्थापना दिवस


वाराणसी(काशीवार्ता)। ब्रेथ ईजी हॉस्पिटल, अस्सी ने एक विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर स्थापना दिवस मनायी। मरीजों को एक ही छत के नीचे कम्पलीट हेल्थ केयर की सुविधा नि:शुल्क प्रदान की गयी। शिविर में 122 लोगो का नि:शुल्क परामर्श, नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण एवं नि:शुल्क दवा वितरण ब्रेथ ईजी के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. एस.के पाठक (वरिष्ठ चेस्ट, टी.बी एवं एलर्जी रोग विशेषज्ञ) के नेतृत्त्व में किया गया। डा. पाठक ने बताया कि ब्रेथ ईजी का यह प्रयास उन मरीजों के लिए विशेष रूप से सुविधापूर्ण हैं, जिन्हें विश्वस्तरीय चिकित्सा के लिए अपने गाँव या कस्बे से बाहर जाना पड़ता था। ब्रेथ ईजी, विगत 12वर्षो में स्वास्थ सम्बंधित रोगों के बचाव व उपचार के लिए पूर्वांचल में एक स्तभ बिंदु बन गया है, जहा पर गंभीर स्वास के मरीज, एलर्जी व टी.बी. के मरीज का इलाज कम समय व कम खर्च में संभव हो जाता है। स्वास्थ शिविर में सुनील उपाध्याय, अभिषेक केशरी, अश्विनी पाठक, रोहित, प्रकाश, संजय, रतन आदि ने सहयोग प्रदान किया।