कैंट स्टेशन मार्ग पर डंप कूड़ा सैलानियों को कर रहा व्यथित


वाराणसी (काशीवार्ता)। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी नित नए कलेवर धारण कर विश्व पटल पर अपनी अमिट छाप छोड़ रही है। यहां विश्वनाथ कॉरिडोर की आभा निहारने सैलानियों का सैलाब उमड़ रहा है। लेकिन व्यवस्था व्यवस्थित न होने से सैलानियों को गंदगी और जाम से दो-चार होना पड़ रहा है। समय से कूड़ो का उठान नहीं होने और उचित स्थान पर उसका निस्तारण नहीं किए जाने से ‘स्वच्छ काशी सुंदर काशी’ अभियान को जहां पलीता लग रहा वहीं काशी की छवि भी धूमिल हो रही है। ऐसा ही एक क्षेत्र है काशी विद्यापीठ- स्टेशन मार्ग। इस मार्ग पर जबरदस्त तरीके से कूड़ों की डंपिंग की जा रही है, जो क्षेत्र में गंदगी व प्रदूषण का पर्याय बन गया है। लोगों के स्वास्थ्य के साथ हो रहे खुलेआम खिलवाड़ से भाजपा नेता महेंद्र सिंह गौतम ने मलदहिया पटेल चौराहा स्थित काशी विद्यापीठ की दीवाल से सटे स्टेशन मार्ग पर बनाए गए कूड़ा घर को तत्काल हटाए जाने की मांग की है। प्रेस को जारी बयान में भाजपा नेता ने बताया कि उक्त कूड़ा घर में वाराणसी का एक चौथाई कूड़ा इकट्ठा होता है जो दिन रात सड़क पर फैला रहता है।

लबे रोड गंदगी का साम्राज्य न केवल विद्यापीठ कैंपस बल्कि पूरे इंग्लिशिया लाइन मोहल्ले को दूषित व प्रदूषित कर रहा है। श्री गौतम का कहना है कि वाराणसी कैंट स्टेशन से देशी-विदेशी पर्यटक बाबा विश्वनाथ का दर्शन, सुबह गंगा के स्नान हेतु इसी मार्ग का उपयोग करते हैं। इस दौरान उक्त मार्ग से गुजरते वक्त सैलानी विचलित हो जाते हैं। नगर निगम के पूर्व उपसभापति एवं भाजपा महानगर के पूर्व महामंत्री महेंद्र सिंह गौतम का कहना है कि एक तरफ केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार सांस्कृतिक नगरी काशी को स्वच्छ व सुंदर बनाने में लगी है वही नगर निगम के अधिकारी सरकारों की छवि धूमिल करने पर आमादा हैं।