मांसाहार व नशा मुक्ति के लिए चला उदरपूर्ति अभियान


वाराणसी/चोलापुर

चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज, नियार, कैथी, ढेरही, भठौली आदि गांव में जयगुरुदेव जी महाराज के शिष्यो द्वारा उदरपूर्ति अभियान चलाया गया। जिसमें पूज्य जयगुरुदेव जी महाराज के शिष्य उमाकांत जी महाराज उज्जैन की बातों को भक्तों के बीच विस्तार से रखा। और कहा कि शाकाहारी रहना है, तभी रोगों से बचना है। नशा मुक्ति से ही होगी समाज और देश की उन्नति। साथ ही नशा और मांसाहार को भारत के लिए बहुत बड़ा खतरा बताते हुए उसे त्यागने की अपील की। साथ ही समाज में फैले तमाम तरह के भ्रष्टाचार और हो रहे अत्याचार का प्रमुख कारण नशा और मांसाहार बताया। संदेस के बाद भक्तों के बीच भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजसेवी महेंद्र यादव, पारसनाथ मौर्य, सहती राम, गोपाल दिक्षित, अंजली, अभिषेक, आराध्या, महिमा, आंचल, आलोक, गौतम आदि सैकड़ो भक्त प्रमुख रूप से शामिल रहे।