सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी, 91.46 फीसदी उत्तीर्ण


नई दिल्ली। सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा कर दी गयी है। इस वर्ष की परीक्षा में 18.73 लाख छात्र बैठे थे। परिणामों में इस वर्ष 91.46% परीक्षार्थी पास घोषित किये गये हैं। सीबीएसई बोर्ड की इस वर्ष की 10वीं की परीक्षाओं में कुल 18,85,885 छात्र पंजीकृत हुए थे। इनमें से 18,73,015 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। जबकि 17,13,121 छात्रों को सफल घोषित किया गया है। इस प्रकार इस बार का उत्तीर्ण छात्रों को प्रतिशत 91.46 फीसदी रहा जो कि पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है। सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं के परिणामों की घोषणा दोपहर 12.40 बजे कर दी गयी है। इसके बाद एचआरडी मंत्री ने छात्रों को परिणामों के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने छात्रों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकेंड्री कक्षाओं के नतीजों को लेकर शुभकाभनाएं देते हुए परिणामों की घोषणा किये जाने की आधिकारिक जानकारी साझा की।