सीईपीसी चुनाव से पूर्व शक्ति प्रदर्शन


(आजाद खान बापू)
भदोही (काशीवार्ता)। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है। सदस्य पद प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ती जा रही है । उल्लेखनीय है कि 17 प्रशासनिक समिति के सदस्य पदों का चुनाव हो रहा है। जिसमें 1344 निर्यातकों को वोट देना है। इस निमित दो नौ सितंबर तक आॅनलाइन मतदान होगा और 10 सितंबर को परिणाम आयेगा। कैप्टन मुकेश गुट ने अपना प्रचार हजारों कालीन निर्यातकों को लेकर चौरी रोड शारदा पुरी निजी संस्थान में एक मीटिंग के जरिए कर कालीन उद्योग की बेहतरी के लिए अपने पक्ष में मत देने की बात कही । कैप्टन मुकेश ने कहा कि हमें विश्वास है सभी कालीन निर्यातक हमारे पक्ष के सदस्यों को पसंद कर रहे हैं। हमने युवाओं को भी शामिल किया है । युवाओं की लगन और मेहनत के बल पर हम सब मिलकर कालीन निर्यातकों व इसमें लगे कालीन वर्करों की भलाई के लिए सरकार से संघर्ष करने के लिए तैयार हैं हम सबका विकास चाहते हैं इस चुनाव में कश्मीर, दिल्ली , पानीपत, जयपुर व उत्तर प्रदेश के अच्छी सोच रखने वाले प्रत्याशी आप लोगों के बीच में कालीन उद्योग के बढ़ावा के लिए मैदान में है । वहीं वरिष्ठ कालीन निर्यातक रवि पटौदिया ने कहा कि चुनाव अपनी जगह है, भाईचारा को कायम रख कालीन उद्योग की उत्थान के लिए जो अच्छी सोच रखता हो उसे मौका दें। सदस्य पद के प्रत्याशी वरिष्ठ कालीन निर्यातक सूर्यमणि त्रिपाठी ने भी निर्यातकों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ नए, कुछ पुराने लोगों का साथ होगा तो कालीन उद्योग जरूर इस बदहाली से उभरेगा। उन्होंने कहा कि जब टीम का कैप्टन मजबूत होता है तो पाली अच्छी खेली जाती हैं । वहीं प्रशासनिक सदस्य रहे उमेश गुप्ता मुन्ना भाई ने कहा कि कालीन उद्योग को हम लोगों ने बहुत ऊंचाई तक पहुंचाने का कार्य किया अब युवाओं को भी इस कारोबार में आगे आकर कालीन जगत को बुलंदी तक पहुंचाना है । सदस्य पद के प्रत्याशियों मोहम्मद वासिफ अंसारी अनिल सिंह श्रीराम मौर्य पीयूष बरनवाल ने भी नवयुवकों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि टीम में युवाओं की जरूरत है । सदस्य पद के प्रत्याशी असलम महबूब इम्तियाज अहमद अंसारी फिरोज वजीरी रोहित गुप्ता दर्शन बरनवाल ने आए हुए निर्यातकों का खूब सम्मान व स्वागत करते दिखे।
वहीं दूसरे गुट संजय गुप्ता की टीम निर्यातकों से मिलकर अपनी ताकत दिखाने की कवायद तेज कर दी है । 1 सितंबर को अपना शक्ति प्रदर्शन कर अपने सदस्यों की जिताने की वह बात कर रहे हैं । उन्होंने भी नव युवकों को आगे आने की बात कही है। उनका कार्यक्रम 1 सितंबर को स्टेशन रोड शाम 7 बजे से किसी निजी संस्थान में होना तय हुआ है कैप्टन मुकेश गुट में आए निर्यातक हाजी शौकत अली अंसारी, हाजी शाहिद हुसैन अंसारी, रवि पाटोदिया, हाजी गुलाम सरफुद्दीन अखिल भारती कालीन निर्यात संघ के अध्यक्ष वकार नाथ मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कालीन निर्यातक पीयूष बरनवाल ने किया ।