चंदौली – प्रत्याशियों पर साड़ी और रुपये बांटने का आरोप, प्रत्याशियों में भिड़ंत के दौरान फायरिंग का आरोप


चंदौली । सकलडीहा कोतवाली के धरहरा गांव में रविवार की देर रात प्रधान व जिपंस पद के प्रत्याशियों द्वारा साड़ी व रुपए बांटे जाने की सूचना पर पहुंचे दूसरे प्रत्याशियों के समर्थक आपस मे भिड़ गए। आरोप है कि डेढ़ावल चौकी पुलिस की मौजूदगी में एक पक्ष ने फायरिंग की। हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।

बाद में कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर उस वक्त मामले को शांत किया। घटना को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह कोतवाली का घेराव किया व कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की। तब ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों ने बूथ की सुरक्षा की मांग की। ग्रामीणों ने घटना में डेढ़ावल पुलिस चौकी प्रभारी की लापरवाही पर नाराजगी जताई है।

आरोप है कि धरहरा गांव के प्रधान पद के एक प्रत्याशी व जिला पंचायत सदस्य के समर्थक रविवार की रात राजभर बस्ती में संयुक्त रूप से साड़ी व पैसे का पैकेट बांट रहे थे। सूचना मिलते ही दूसरे प्रत्याशी अमित सिंह अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्हें देख साड़ी बांट रहे लोग पैकेट छोड़ वहां से भाग निकले। ग्रामीणों ने डेढ़ावल चौकी पुलिस को सूचना दी। आरोप है कि प्रभारी ने मामले को हल्के में लिया। कुछ ही देर में साड़ी बांटने वाले कुछ लोग लाठी-डंडे से लैस होकर आए और असलहे से फायरिंग कर दी और भाग निकले। जिसमें कोई घायल नही हुआ। पुलिस ने मौके से दो कारतूस के खोखे बरामद किया है। सोमवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव किया। आरोपितों पर कार्रवाई व बूथ पर सुरक्षा कड़ी करने की मांग की। कोतवाली में 9 नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद ग्रामीण शांत हुए।

कोतवाल अवनीश राय ने बताया कि प्रथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। अभी कोई गिरफ्तारी नही की गई है। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पादित कराया जा रहा है।