चंदौली : पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान…काली फिल्म को उतरवाया गया,चालान भी कटे..


जनपद चंदौली में धड़ल्ले से यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वाहनों द्वारा सड़क पर फर्राटे भरे जा रहें हैं जबकि सड़क सुरक्षा माह के तहत जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों के पालन को जागरूक किया गया। उसके पश्चात भी नियमों के लगातार उल्लंघन की शिकायत पर शनिवार को सदर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में जनपद पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर कारों पर लगी काली फिल्म को उतरवाया गया साथ ही कई वाहनों के चालान भी काटे गए।

जनपद पुलिस द्वारा चलाए गए आज के अभियान में आधा दर्जन से अधिक वाहनों के शीशों पर लगी काली फिल्म को उतरवाया गया वहीं दो पहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों के उल्लंघन के क्रम में चेतावनी देते हुए चालान काटे गए। सीओ सदर के नेतृत्व में पुलिस ने चकिया तिराहे पर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान काली फिल्म लगी कार से फिल्म को उतरवाया गया एवं बिना हेलमेट, सीट बेल्ट लगाए चल रहे चालकों का चालान किया गया ।

सीओ सदर कुंवर प्रभात सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को यातायात नियमों के पालन को लगातार जागरूक किया गया लेकिन इसके बावजूद भी चालक नियमों का उल्लंघन कर रहें हैं। ऐसे चालकों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।