चोपन नगर पंचायत की प्रथम बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा


चोपन (सोनभद्र)। आदर्श नगर पंचायत कीप्रथम बोर्ड बैठक गुरुवार को चेयरमैन उस्मान अली की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री संजीव सिंह गोंड़ एवं सांसद पकौड़ी लाल कोल मौजूद रहे। बैठक के दौरान नगर के चहुंमुखी विकास पर जोर दिया गया, तत्पश्चात चेयरमैन ने रेलवे परिसर में कार्य करने को लेकर सांसद पकौड़ी लाल कोल से आग्रह किया कि बस स्टैंड पर शौचालय के लिए रेलवे से एनओसी दिलवाने में मदद करें ताकि वहां पर एक शौचालय का निर्माण कराया जा सके। साथ ही अन्य कार्यों के लिए भी रेलवे से एनओसी दिलवाने में सहयोग करने की अपील की जिससे कि विकास को गति प्रदान किया जा सके साथ ही उस्मान अली ने वैरियर पर सोनपूल के पास एक पार्क का निर्माण, विस्तारित क्षेत्र में नाली, संड़क, पेयजल आपूर्ति साफ सफाई आदि पर वृहद चर्चा किये ।वहीं समाज कल्याण मंत्री संजीव सिंह गोंड़ ने चेयरमैन सहित सभी सभासदों से कहा कि नगर में चहुंमुखी विकास के लिए हम सदैव आप लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने में सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करें।
अतिथियों का चेयरमैन ने आभार व्यक्त करते कहा कि नगर का विकास एवं जनता को सुविधा हमारी प्राथमिकता है। इसीलिये हम जनता को सुविधा पहुंचाने वाली योजनाएं बनाकर नगर के विकास को सुदृढ़ बनाने के लिए संकल्पित हैं। लोगों ने हमें नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में सेवा करने का मौका प्रदान किया है। जनता द्वारा सौंपे गये दायित्वों को निभाने और जनता की मुझसे जो अपेक्षाएं एवं आशाएं है। उसे पूरा करने का पूरा प्रयास करूंगा।
उन्होंने कहा कि विकास के लिए अभी तक कोई अतिरिक्त बजट नहीं मिला है ऐसे में विस्तारित क्षेत्र का विकास अवरूद्ध है ऐसे में बजट मुहैया कराने में मदद करने की उन्होंने मंत्री व सांसद से अपील की। बैठक में समस्त सभासदो ने भी अपने अपने वार्डो में विकास कार्य कराने का प्रस्ताव सदन के समक्ष रखा।इस मौके पर अधिशासी अधिकारी महेंद्र सिंह, अंकित पाण्डेय, सभाषद दिव्य विकास सिंह, सुनील साहनी, रामपरिखा विश्वकर्मा, सलीम कुरैशी, नागेंद्र यादव,नरेश यादव, अनिकेत रावत आदि उपस्थित रहे।